मुख्यमंत्री करेंगे सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन

By: Nov 13th, 2019 12:26 am

खेल एवं वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया खुलासा, साई से वालीबाल कोच नियुक्त करने का भी आग्रह

बिलासपुर बिलासपुर के लुहणू मैदान मंे बन रहे नौ करोड़ की लागत के सिंथेटिक ट्रैक का शुभारंभ जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। यह खुलासा वन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकर ने किया है। उन्होंने बताया कि सिंथेटिक ट्रैक का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और इसका उद्घाटन शीघ्र ही करवाया जाएगा। इस संदर्भ मंे मुख्यमंत्री से मिलकर समय लिया जाएगा और कार्यक्रम तय करवाया जाएगा। साई होस्टल बिलासपुर से खिलाडि़यों के पलायन पर चिंता प्रकट करते हुए उन्होंने खेल विभाग के सचिव से बातचीत की और निर्देश दिए कि साई के प्रबंधन से इस संदर्भ में बात कर वालीबाल कोच जल्द से जल्द नियुक्त करने का आग्रह किया जाए, ताकि संगरूर शिफ्ट किए गए खिलाडि़यों को वापस बिलासपुर होस्टल लाया जा सके। उन्होंने कहा कि बिलासपुर से खिलाडि़यों को पंजाब शिफ्ट करना बहुत ही आर्श्यजनक बात है, क्योंकि बिलासपुर साई होस्टल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिमाचल को दिए हैं। वह इस मसले को लेकर केंद्र सरकार से भी बातचीत करेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो सरकार भी अपने स्तर पर नियुक्ति कर सकती है। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिलासपुर को स्पोर्ट्स हब का नाम दिया है। यह हिमाचल का एकमात्र ऐसा जिला है, जहां पर एक साथ जल, थल और नभ की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। खेल मंत्री ने कहा कि बिलासपुर में वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को गति देने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है जो यहां स्पोर्ट्स को और बेहतर बनाने के लिए आगामी रणनीति तैयार कर रही है। इस योजना से बिलासपुर के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, साथ ही बिलासपुर में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा। इसी तरह पैराग्लाइडिंग का रोमांच भी यहां जल्द ही देखने को मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App