मेहर चंद महाजन कालेज में स्टार्ट-अप पर कार्यशाला

By: Nov 5th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमन में एंटरप्रिन्योरशिप और स्टार्ट-अप पर एक कार्यशाला शृंखला शुरू हुई। कालेज की स्किल डिवेलपमेंट कमेटी और स्टार्ट-अप सेल का एक संयुक्त प्रयास तथा इनोवेटिव फाइनांशियल मैनेजमेंट (आईएफएम) के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को उद्यमिता की दुनिया में कदम बढ़ाने से पहले अपेक्षित कौशल से समृद्ध करना है, जिससे की वे आगे जाकर राष्ट्र की अर्थव्यवस्था के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकें। इस कार्यशाला शृंखला के लिए 45 छात्राओं ने पंजीकरण कराया। शृंखला के पहले दिन आईएफएम के प्रबंध निदेशक इकबाल सिंह बतौर विशेषज्ञ उपस्थित थे। इस मौके पर  इकबाल सिंह ने सफल उद्यमी बनने की प्रक्रिया एवं लक्षणों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इस अवसर पर कालेज की प्रिंसिपल डा. निशा भार्गव ने छात्राओं में उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास समिति और स्टार्ट-सेल के प्रयासों की सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App