मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में चार छात्र फाइनल राउंड को सिलेक्ट

बिलासपुर – गर्ल्ज सीनियर सकेंडरी स्कूल के ग्राउंड में सजे राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के दूसरे दिन गुरुवार को मेथेमैटिक्स ओलंपियाड जूनियर वर्ग में मंडी के शुभम पठानिया, चंबा के अराहन शर्मा, शिमला के श्रेय भारद्वाज तथा सोलन के यश शर्मा फाइनल राउंड के लिए चयनित हुए हैं। मैथेमेटिकल ओलंपियाड सीनियर वर्ग में मंडी के हर्षित, शिमला के कार्तिक दीवान, बिलासपुर के अभिनव डोगरा और सिरमौर के शिवांशु धीमान का अगले राउंड के लिए चयन हुआ है। इसी प्रकार क्विज कंपीटिशन के तहत जूनियर अर्बन वर्ग में बिलासपुर, ऊना और चंबा की टीमें फाइनल राउंड के लिए चयनित हुई हैं। जूनियर ग्रामीण वर्ग में कांगड़ा, हमीरपुर, सिरमौर, ऊना, चंबा और शिमला की टीमें अगले राउंड के लिए चयनित हुई हैं। सीनियर अर्बन में कांगड़ा, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला व ऊना की टीमों का अगले राउंड के लिए चयन हुआ है। वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में हमीरपुर, सिरमौर, कांगड़ा, शिमला, चंबा और बिलासपुर फाइनल राउंड के लिए चयनित हुए हैं। सभी लोगों ने विज्ञान मेले के प्रबंधन और तैयारी को लेकर प्रशंसा की है। प्रबंधन द्वारा व्हाट्सऐप हेल्पलाइन ग्रुप भी बनाया गया है उसमें प्रत्येक समस्या को मात्र दो मिनट में सुलझाया जा रहा है। इस व्यवस्था का बाहर से आए हुए लोग बहुत लाभ उठा रहे हैं। वहीं, गुरुवार को प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई और उसमें सभी समितियों से और सुझाव लिए गए। वहीं, मीडिया प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश स्वामी विवेकानंद विचार मंच के प्रांत संयोजक किस्मत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा सोलन हमीरपुर चंबा शिमला के अध्यापकों को सम्मानित करेंगे।

विजिट पर आए बच्चों के सवाल

बाल विज्ञान सम्मेलन में विजिट के लिए विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने कई तरह के प्रश्न पूछे और बहुत कुछ सीखा भी। बच्चों ने प्लेनेटेरियम शो और फिल्म फेस्टिवल का भरपूर आनंद उठाया। बाहर से आए हुए अन्य विजि़टर्स ने प्रदर्शनी में सजे मॉडल्स की भी प्रशंसा की।