मोतिया ग्रुप का गिल्डफोर्ड स्क्वायर लांच

By: Nov 29th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़  – मोतिया ग्रुप ने पंजाब स्थित चंडीगढ़ प्रेस क्लब में गुरुवार को अपने कामर्शियल प्रोजेक्ट मोतिया गिल्डफोर्ड स्क्वायर को लांच किया। यह कामर्शियल प्रोजेक्ट जीरकपुर में एयरपोर्ट रोड पर स्थित 3.75 एकड़ फैला हुआ है। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर डबल ऊंचाई के शोरूम है, जिसका साइज 1440 स्क्वायर फीट से शुरू है और हाइट 23.5 फीट है और इसके साथ-साथ रिटेल, शॉप, ऑफिस का साइज 230 स्क्वायर फीट से शुरू होगा साथ ही रेस्टुरेंट के लिए रूफ टॉप रखा गया है। गु्रप इस प्रोजेक्ट में 225 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इस प्रोजेक्ट में संपत्ति खरीदने व लीज पर लेने के लिए आकर्षक ऑफर भी रखे गए हैं। इसके अलावा कामर्शियल प्रोजेक्ट में वर्क स्पेस, शॉपिंग, फूड, मनोरंजन आदि के लिए बेहतरीन जगह के साथ सभी जरूरतों को पूरा करेगा। चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास ट्राइसिटी के सबसे विकासशील क्षेत्र है। यह प्रोजेक्ट हाई रेंट के मूल्य के साथ कई कामर्शियल अवसरों को प्रदान करता है। चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास होने के कारण बेहतर कनेक्टिविटी और 24/7 की आवाजाही की वजह से ज़ीरकपुर में कामर्शियल के प्रॉपर्टी की मांग थीए जो महत्वपूर्ण एनआरआई निवेश के साथ पूरे उत्तर भारत के निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। प्रोजेक्ट के बारे में मोतिया ग्रुप के डायरेक्टर एल सी मित्तल ने कहाए श्ट्राइसिटी का कामर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर पहले की तरह विकास देख रहा है। हम इस नए प्रोजेक्ट को अपने पोर्टफोलियो में जोड़कर खुश हैं। लोगों की बढ़ती जरूरतों और जीरकपुर की बढ़ती आबादी के साथए मोतिया गिल्डफोर्ड स्क्वायर में हम लोगों की सभी कामर्शियल और मनोरंजन की जरूरतों को एक जगह प्रदान कर रहे है। आगे उन्होंने कहा 2005 से अपनी यात्रा शुरू करने के बाद मोतिया ग्रुप ने पंजाब में कई रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट, मोतिया हाइट्स, रॉयल फेम, मोतिया सिटी, मोतियाज़ रॉयल सिटी की डिलीवरी की। इसके अलावा कामर्शियल सेक्टर में गु्रप ने हिमाचल प्रदेश में मोतिया प्लाजा और पंजाब में हाई स्ट्रीट को डिलीवर किया है। साथ ही ग्रुप के चल रहे प्रोजेक्टों में चंडीगढ़.अंबाला हाईवे स्थित कामर्शियल प्रोजेक्ट रॉयल बिजनेस पार्क है, इसके अलावा पीरमुचल्ला में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट मोतिया ह्यूज है, अभी कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App