मोदी के साथ मंच पर होंगी 18 हस्तियां

By: Nov 6th, 2019 12:05 am

धर्मशाला – इन्वेस्टर मीट के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 19 हस्तियां विराजमान होंगी। कई बार बदले प्रारूप को पीएमओ ने मंगलवार शाम फाइनल कर दिया है। इसके तहत अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद किशन कपूर सहित कई नेताओं को मोदी के साथ मंच शेयर करने का मौका मिलेगा। अहम है कि इससे पहले मंच पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के अलावा इन्वेस्टर्ज को ही बिठाने का प्लान था। सियासी झमेलों से निपटने के लिए सरकार की सिफारिश पर पीएमओ ने अब 18 हस्तियों को पीएम के साथ डाइस पर बैठने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इसमें दुनिया के आठ बड़े औद्योगिक घरानों के चेहरे भी शामिल हैं। इसके अलावा सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह त्मांग और नीति आयोग के वाइस चेयरमैन डा. राजीव कुमार को मंच पर सीटें दी गई हैं। जयराम सरकार के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह तथा हिमाचल भाजपा के प्रभारी व बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी प्रधानमंत्री के साथ मंच पर दिखेंगे। केंद्रीय मंत्रियों में अनुराग ठाकुर के अलावा पर्यटन मंत्री प्रह्लाद एस पटेल को मंच मिलेगा।

यह होगा मंच पर सीटिंग प्लान

मोदी के दाईं ओर

गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय

पर्यटन मंत्री पीएस पटेल

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

वीसी नीति आयोग राजीव

एंबेसेडर यूएई डा. अहमद

चेयरमैन,बीआरएस बेंचर्ज शैट्टी

मारुति सुजुकी के आरसी भार्गव

भारती इंटरप्राइजेज के राकेश

एमडी अडानी ग्रुप प्रणब अडानी

मोदी के बाईं ओर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री प्रेम कुमार तमांग

उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर

बिहार के मंत्री मंगल पांडे

सांसद किशन कपूर

हीरो होंडा के एसके मुंजाल

चेयरमैन जीएमआर श्रीनिवासन

ऐमाजॉन हैड अमित अग्रवाल

डीजी सीएलएल चंद्रजीत बनर्जी

पीएम का कल का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

10:50 साई ग्राउंड हेलिपैड पर उतरेंगे प्रधानमंत्री

11:00 आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे, यामी करेंगी स्वागत

11:03 प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे

11:13 मंच पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

11:15 मंच पर उपस्थित गणमान्यों का स्वागत

11:18 दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ

11:21 उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की वेल्कम स्पीच

11:24 सीआईआई के मुख्य निदेशक का संबोधन

11:27 हिमाचल में निवेश पर लघु फिल्म का प्रदर्शन

11:37 बड़े उद्योगपतियों व गणमान्यों के संबोधन

12:19 कॉफी टेबल बुक होगी लांच

12:22 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की स्पीच

12:29 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

1:00 प्रधानमंत्री का आयोजन स्थल से प्रस्थान


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App