मोदी बोले, हिमाचल में एक बार नसीब आजमा के तो देखो।

By: Nov 7th, 2019 9:20 pm
पीएम मोदी ने किया हिमाचल इनवेस्टर्स मीट का उद्घाटन (फोटो: twitter.com/PMOIndia)धर्मशाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को हिमाचली बताते हुए देश-विदेश से आए निवेशकों को यहां अपना नसीब आजमाने को कहा। मोदी ने कहा कि वह भी हिमाचली ही हैं और आप सभी मेरे भी मेहमान हैं। उन्होंने निवेशकों को विश्वास दिलाया कि वह हिमाचल में निवेश करें, यकीनन उनकी भी प्रगति होगी। हिमाचल प्रदेश में कई क्षेत्रों में निवेश की आपार संभावनाएं हैं। यहां पर्यटन का बड़ा स्कोप नजर आता है। पर्यटन के क्षेत्र में केंद्र सरकार कई प्रयास कर रही है, जिनसे सौ लाख करोड़ के निवेश की देश में उम्मीद है। मोदी ने कहा कि हिमाचल के सेब, नाशपाती, पलम, टमाटर लीची, मशरूम, शिमला मिर्च की बेहद डिमांड है। इस सेक्टर में जबरदस्त संभानाएं भी हैं। पीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक संपूर्णता का आशीर्वाद यहां के ऋषि-मुनियों ने दिया है। हिमाचल सरकार द्वारा करवाई जा रही इन्वेस्टर मीट अभूतपूर्व व अद्भुत है। इसके लिए जयराम सरकार बधाई की पात्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज भी सोलन का मसरूम याद है। उन्होंने कहा कि जब वह सोलन जाते थे, तो वहां मसरूम सिटी का बोर्ड लगा था, शायद आज भी होगा। वह लाहौल के आलू, कांगड़ा की पेंटिंग और कुल्लू की शाल का जिक्र करना भी नहीं भूले। उन्होंने रोहतांग सुरंग की बात करते हुए कहा कि वह जल्द ही तैयार हो जाएगी। निवेशकों से हिमाचल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल के हर घर में फौजी मिलता है। यहां के सैनिक देश की रक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कॉफी टेबल बुक इन्वेस्टर्स हेवन राइजिंग हिमाचल का भी विमोचन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App