मौके पर निपटाई18 सूत्री मांगपत्र में 10 समस्याएं

By: Nov 13th, 2019 12:20 am

 एनजीओ की मांग पर एसडीएम ने बुलाई विभागों की बैठक, अन्य समस्याओं को जल्द पूरा करने के निर्देश

नालागढ़ –एनजीओ नालागढ़ इकाई द्वारा उपमंडल प्रशासन को सौंपे गए मांगपत्र पर विभागों के विभागाध्यक्षों की बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने की। बैठक में 18 सूत्री मांगपत्र पर 10 समस्याओं का तुरंत निवारण किया गया है, जबकि अन्य समस्याओं को संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए है। एनजीओ नालागढ़ इकाई के अध्यक्ष तीर्थ चंद शर्मा ने बैठक में उपस्थित एसडीएम सहित विभागाध्यक्षों का स्वागत किया। इस अवसर पर तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, बीडीओ राजकुमार, नीलम धीमान, प्रेस सचिव देशराज, ओमप्रकाश, जयपाल, वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, हंसराज, रामकर्ण चौधरी, रामगोपाल, प्रीतपाल कलेर, जसपाल चंद, ज्ञान सिंह राणा, एसईबीपीओ संजीव पुरी, एलएसईओ निर्मला रनोट आदि उपस्थित रहे। संघ के महासचिव अमरीक सिंह ने कहा कि एनजीओ की प्रमुख मांगों में लोक निर्माण विभाग के सरकारी आवासों की मरम्मत व बिजली फिटिंग का काम करवाना, लोक निर्माण विभाग कार्यालय में नई फोटोस्टेट मशीन लगाने, नए रिकार्ड रूम का निर्माण करवाने, टाईप-2 कालोनी में ग्राउंड में पानी की निकासी व पार्किंग स्थल बनवाने, निजी बसों में प्रेशर हॉर्न व म्यूजिक सिस्टम बंद करवाने, मेन गेट से बाबा बर्फानी चौक तक सुबह-शाम सब्जियों की रेहडि़यों को हटाकर इनके लिए स्थान सुनिश्चित करने, कालका चौक व रोपड़ चौक में ट्रैफिक लाइट लगवाने, एनजीओ नालागढ़ इकाई के लिए एक कमरा उपलब्ध करवाने आदि शामिल रही, जिसमें से 18 मसलों पर चर्चा हुई और एसडीएम प्रशांत देष्टा ने 10 मांगों को मौके पर हल कर दिया है और अन्य को संबंधित विभागों से पूरा करवाने के निर्देश दिए है।  एनजीओ नालागढ़ इकाई के अध्यक्ष तीर्थ चंद शर्मा ने कहा कि बैठक मेें नालागढ़ थाना से कालेज तक पैदल मार्ग, लोक निर्माण विभाग कालोनी में मरम्मत कार्य करवाने, बिजली की मरम्मत, पानी निकासी की समस्या, एनजीओ के लिए कार्यालय देने, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के गेट पानी की टैंकी की मरम्मत व रखरखाव करने का विश्वास दिलाया, जबकि नालागढ़ अस्पताल में नई कालोनी निर्माण के लिए बीएमओ को एस्टीमेट बनाने के आदेश दिए गए और सब सेंटर बघेरी, करसौली व पीएचसी कालीबाड़ी में शौचालय का प्रबंध एक माह के अंदर  करने के बीएमओ को आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसके लिए वह एसडीएम  सहित सभी विभागाध्यक्षों का आभार व्यक्त करते हैं। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का निवारण बैठक में किया गया है और कर्मचारियों की प्रत्येक समस्या को चरणबद्ध तरीके से  हल करवाकर उनका निदान करवाया जाएगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App