मौसम का मिजाज बदला, कांपा कुल्लू

By: Nov 14th, 2019 12:20 am

 घरों में दुबके लोग; दिनभर चला सर्द हवाओं का दौर, चोटियों पर बर्फबारी

कुल्लू –बुधवार को सुबह से ही समूची घाटी में मौसम का मिजाज बदला-बदला रहा। आसमान में बादल छाए रहे। ठंड से बचने के लिए सरकारी व निजी कार्यालयों में  हीटर के सहारे काम निपटाए गए। ठंड के चलते लोग दिनभर घरों में ही दुबके रहे। ऊझी घाटी सहित कुल्लू के आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को काफी ठंड रही, जिस कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए। ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश हल्का हिमपात जारी है, जबकि नीचले इलाकों में बारिश के बाद से ठंड काफी बढ़ गई है। लोगों ने भी ठंड से बचने के लिए हीटर, तंदूर का सहारा लेना शुरू कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग ने  अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोगों ने अब अपना सर्दियों का इंतजाम करना शुरू कर दिया है। लोग सर्दियों के लिए अभी से लकडि़यां, कोयले, मिट्टी का तेल इत्यादि जुटाने शुरू हो गए हैं।   ऊझी घाटी के लोगों ने दिनभर सर्दियों से बचने के लिए लकडि़यों को काट कर तंदूर में जलाने के लिए एकत्रित कर लिया है। वहीं,  होटल कारोबारी भी अब बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ताकि सैलानी कुल्लू-मनाली का रुख करें। ठंड के चलते अब बाजारों में भी शाम होते ही सनाटा पसरना शुरू हो गया है।

रोहतांग दर्रे पर आवाजाी शुरू

मनाली ।  रोहतांग दर्रे पर बुधवार को वाहनों की अवाजाही शुरू हो गई। मौसम के साफ होते ही जहां दर्रे पर परिस्थितियां समान्य हो गई हैं, वहीं प्रशासन ने बुधवार सुबह ही वाहनों के काफिलों को सुरक्षित रोहतांग दर्रा पार करवाया है। दर्रे से बुधवार को करीब 110 छोटे-बड़े वाहन आरपार हुए हैं। दर्रे पर गाडि़यों की आवाजाही होने से जहां कबायलियों ने राहत की सांस ली है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App