युवक से कुकर्म के तीनों आरोपी गिरफ्तार

By: Nov 28th, 2019 12:20 am

कोर्ट ने तीन दिन के रिमांड पर भेजे आरोपी, हैड कांस्टेबल के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू

सरकाघाट –बलद्वाड़ा में गत दिनों शराब पिलाकर एक मानसिक विकलांग युवक के साथ कुकर्म की घटना के मामले में आरोपी तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनांे युवकों को उनके घर में दबिश देकर हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। कुकर्म के आरोप में हिरासत में लिए गए आरोपियों में 29 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ  गुड्ड पुत्र खजाना राम गांव खलीन, 27 वर्षीय अजय कुमार उर्फ  पिंटू पुत्र प्रदीप कुमार गांव व डाकघर नरोला और राजेंद्र कुमार पुत्र तुलसीराम गांव व डाकघर नरोला तहसील बलद्वाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 377, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से तीनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं। आरोपियों में दो युवक शादीशुदा हैं। एक युवक टेलर का काम करता है और दो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। वहीं इस मामले में निलंबित हटली पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस ने विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं। बता दें कि 17 नवंबर को आरोपियों ने मानसिक रूप से कमजोर एक युवक के साथ कुकर्म किया था। मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल का यह घिनौना मामला सात दिन पहले का है, लेकिन पुलिस ने सात दिन तक आरोपितों के विरुद्ध न कोई केस दर्ज किया और न ही पीडि़त की मेडिकल जांच करवाई।  मंगलवार को यह मामला जब पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा के संज्ञान में लाया गया, तब जाकर पुलिस हरकत में आई। इसके बाद डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने पुलिस थाना बलद्वाड़ा जाकर पीडि़त युवक के बयान कलमबद्ध किए और मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। मामले में हैड कांस्टेबल घनश्याम की लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने मंगलवार को निलंबन के आदेश जारी कर दिए थे। वहीं डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App