यूएनओ जाएगा फोरलेन का मसला

By: Nov 8th, 2019 12:22 am

नूरपुर चौगान में अनशन पर बैठी फोरलेन लोक बॉडी की दोटूक, दसवें दिन भी नहीं जागी सरकार

नूरपुर – उपमंडल नूरपुर के तहत बनने वाले फोरलेन के निर्माण बारे स्थिति स्पष्ट न होने पर नूरपुर के चौगान स्थित प्रस्तावित वजीर राम सिंह पठानिया स्टेडियम में फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया गुरुवार को दसवें दिन भी आमरण अनशन पर बैठे रहे। इस क्रमिक अनशन पर उनके साथ अशोक पठानिया भी बैठे रहे व यह उनका अनशन का तीसरा दिन था। इस अवसर पर आमरण अनशन पर बैठे फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया ने बताया कि फोरलेन लोक बॉडी की मांगों को लेकर गुरुवार को उनका दसवां दिन है। सरकार इस मामले के बारे में संवेदनहीन बनी हुई है,जिसका उन्हें बेहद अफसोस है। उन्होंने कहा कि  इस बारे में राष्ट्रपति से भी गुजारिश की हुई है कि हमारी इस समस्याओं को हल किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर एक-दो दिन में सरकार ने उनकी समस्याओं हल न किया, तो वह इस मसले को यूएनओ में भी ले जा सकते है। इस अवसर पर कांग्रेस संगठनात्मक जिला नूरपुर के अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया भी मौजूद थे। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य उदय पठानिया ने कहा कि आमरण अनशन पर बैठे फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया का स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है और सरकार को इस बारे में जल्द फोरलेन प्रभावितों की मांगे सुन कर कार्रवाई करनी चाहिए। इस बारे में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री को भी प्रतिलिपि भेजी थी। राजेश पठानिया का मंगलवार को सिविल अस्पताल के डाक्टर व उनकी टीम ने उनके स्वास्थ्य का निरीक्षण किय। इस मौके पर नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन व ब्लॉक कांग्रेस नूरपुर के अध्यक्ष बलदेव पप्पी सहित सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App