यौन हिंसा पर आशा वर्कर्ज लाल

By: Nov 28th, 2019 12:02 am

हरियाणा यूनियन ने अश्लील हरकतों पर एसएमओ के खिलाफ मांगी कार्रवाई

पंचकूला – आशा वर्कर्ज यूनियन हरियाणा की राज्य कमेटी, आयुष्मान भारत केंद्र के एसएमओ द्वारा अस्पताल की महिला कर्मचारी एवं आशा वर्कर्स के साथ की गई  अश्लील हरकतों, यौन हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करती है। यूनियन की राज्य कमेटी मांग करती है कि प्रशासन मसले को संज्ञान में ले पीडि़ताओं के पक्ष को गौर से सुने और एसमओ के खिलाफ  कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। कितनी शर्म की बात है कि बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार ने हरियाणा की बेटियों को बचाने के लिए कार्य स्थलों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले विशाखा एक्ट 1997 के निर्देशों अनुसार यौन हिंसा विरोधी कमेटी का गठन तक नहीं किया है।  स्वास्थ्य विभाग बताए कि फैसले के इतने सालों बाद भी यौन उत्पीड़न कमेटियों का गठन क्यों नहीं किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री जवाब देने की फैसले के इतने वर्षों बाद तक भी इन कमेटियों का गठन क्यों नहीं किया गया है यह भी बताएं कि हरियाणा के सरकारी एवं निजी और ऐसे कितने कार्य स्थल हैं, जहां पर विशाखा एक्ट 1997 के अनुसार यौन उत्पीड़न विरोधी कमेटियों का गठन नहीं किया गया है।  एक विभाग के अधिकारी द्वारा अपने नीचे कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ ऐसा बर्ताव किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सरकार एस एम ओ को तुरंत पद से हटाए और उनके खिलाफ जांच करते हुए उसे कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। यूनियन मांग करती है कि सभी कार्य स्थलों पर विशाखा एक्ट के तहत यौन उत्पीड़न के खिलाफ कमेटियों का गठन किया जाए ताकि महिला कर्मचारी अपने साथ होने वाले दुर्व्यवहार को इन कमेटियों के सामने रख सके और कार्य स्थलों पर सुरक्षित महसूस करें। यूनियन की राज्य प्रधान प्रवेश, सीटू की राज्य अध्यक्ष एवम् यूनियन की राज्य महासचिव सुरेखा, सीटू के राज्य महासचिव जय भगवान, सीटू जिला सचिव लच्छी राम, सहसचिव वंदना ने सीटू जिला प्रधान रमा यह संयुक्त बयान जारी करते हुए चेतावनी दी  कि विभाग एवं सरकार यदि इस पर तुरंत एवं उचित एक्शन नहीं लेते हैं तो हम बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App