रक्कड़भेड़ी स्कूल में झमाकड़े पर धमाल

By: Nov 30th, 2019 12:20 am

छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बांधा समां, विधायक मुलखराज प्रेमी ने बांटे इनाम

पंचरुखी – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड भेड़ी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें  बैजनाथ विधायक मुलखराज प्रेमी   ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम ने जहां बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वहीं स्कूल प्रधानाचार्य कुलदीप कोल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर स्कूल की गतिविधियों से अवगत करवाया। इससे पहले  मुख्यातिथि को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से सभी का स्वागत किया। साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पंजाबी, पहाड़ी, राजस्थानी, हिंदी गीतों ने नृत्य पेश कर खूब तालियों बटोरी। एकल गान समूह गान व गिद्दे व झमाकड़े पर खूब धमाल मचाया। इस मौके पर वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन व पढ़ाई में अव्वल रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने की सलाह दी  व नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। विधायक ने जहां स्कूल प्रबंधन को आश्वासन दिया कि स्कूल की समस्याओं का समाधान किया जाएगा । इस मौके पर उन्होंने स्टेज के लिए एक लाख, कमरे की सीलिंग के लिए भी एक लाख, बच्चों को 11 हजार रुपए देने की घोषणा की साथ ही नए कमरों के लिए एस्टीमेट देने को कहा। इस मौके पर पंचायत प्रधान सविता, मीना, कुलदीप कटोच, वंदना, अंजु आदि गणमान्य लोगों सहित अभिभावक उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App