रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति में मालेगांव धमाकों की आरोपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को जगह

By: Nov 21st, 2019 11:12 am

प्रज्ञा ठाकुरमालेगांव बम धमाकों की आरोपी और भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को डिफेंस पैनल में शामिल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति में प्रत्रा ठाकुर को भी शामिल किया गया है। समिति में कुल 21 सदस्य हैं और इसके प्रमुख रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं। बीजेपी की विवादित सांसद को इस समिति में शामिल करने पर राजनीतिक बवाल होना तय माना जा रहा है।

21 सदस्यों की समिति में पवार और फारूक अब्दुल्ला
रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति में 21 सदस्यों को शामिल किया गया है। बीजेपी की विवादित सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के साथ इसमें विपक्षी दलों के प्रमुख चेहरों को भी जगह दी गई है। विपक्षी सांसदों में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला और एनसीपी प्रमुख शरद पवार शामिल हैं। हालांकि, प्रज्ञा का नाम इस समिति में होने के कारण काफी विवाद भी हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App