रवि मेहता को सौंपी भाजपा जिला की कमान

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

शिमला – कैलाश फेडरेशन के उपाध्यक्ष रवि मेहता को भाजपा जिला शिमला की कमान सौंप दी गई है। संगठनात्मक चुनावी प्रक्रिया के दौरान बुधवार को सर्वसम्मति से रवि मेहता को जिला अध्यक्ष नियुक्ति करने का फैसला हुआ। भाजपा प्रदेश कार्यालय दीप कमल में शिमला जिला के चुनाव अधिकारी एवं वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी की अध्यक्षता में यह प्रक्रिया पूरी हुई। चुनाव प्रक्रिया में प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त एवं रूपा शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष कपिल सूद, शिमला की महापौर कुसुम सदरेट, ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा, ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा एवं शिमला जिला के पूर्व अध्यक्ष संजय सूद, राजेश शारदा, दिनेश ठाकुर और जितेंद्र भोटका उपस्थित रहे। जिला चुनाव प्रभारी सूरत नेगी ने बताया की सभी नेताओं से चर्चा करके जिला शिमला के अध्यक्ष पर सबकी सहमति बनाई गई है। उन्होंने बताया कुल 10 कार्यकर्ताओं के नाम आए सामने आए थे। जिसमें से पांच कार्यकर्ताओं को शॉर्टलिस्ट किया गया था। उसके बाद सभी भाजपा नेताओं से संवाद किया गया और सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की सहमति से भाजपा शिमला जिला का अध्यक्ष कैलाश फेडरेशन के उपाध्यक्ष रवि मेहता को घोषित किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष रवि मेहता ने सभी प्रदेश ने नेतृत्व एवं उपस्थित नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा हमें पार्टी के नेतृत्व पर पूरा विश्वास है। पार्टी का नेतृत्व जिस प्रकार की जिम्मेदारी देगा उसको पूर्ण रूप से हम पूरा करेंगे पूर्व में भी पार्टी ने मुझे विभिन्न दायित्व पर कार्य करने का अवसर दिया है और उन दायित्वों पर मैंने पूर्ण काम किया है। उल्लेखनीय है कि जिला शिमला भाजपा में शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र आते हैं। यानी ये तीनों भाजपा मंडल भी हैं। ऐसे में अब रवि मेहता तीनों विधानसभा क्षेत्रों में संगठन की मतबूति के लिए कार्य करेंगे।

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से है ताल्लुक

जिला शिमला भाजपा अध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए रवि मेहता शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं। हालांकि अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद ठाकुर, राजिंद्र चौहान, विजय परमार और संजय सूद दौड़ में थे, लेकिन सर्वसम्मति से रवि मेहता के नाम पर मुहर लग गई। रवि मेहता ने कहा कि भाजपा में सब काम सामूहिकता से किए जाते हैं और आने वाले समय में भी जो भी निर्णय भारतीय जनता पार्टी जिला शिमला में लिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App