राकेश-हिंदप्रिया चुने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

सुंदरनगर में वन रक्षक प्रशिक्षुओं के दीक्षांत समारोह में 54 को बांटे सर्टिफिकेट

सुंदरनगर – वन प्रशिक्षण संस्थान एवं रेंजर्ज कालेज सुंदरनगर में वन रक्षक प्रशिक्षुओं का 31वें बैच के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश वन विभाग के विभिन्न वन वृत्तों से 54 महिला एवं पुरुष प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। पासिंग आउट परेड समारोह में मुख्यातिथि हरि सिंह डोगरा अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल/ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण सुंदरनगर द्वारा संपन्न की गई। इस अवसर पर वन प्रशिक्षण संस्थान एवं रेंजर्ज कालेज सुंदरनगर के निदेशक किरुपाशंकर एम, सभी संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक, कर्मचारी वर्ग तथा वन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी समारोह में उपस्थित हुए। मुख्यातिथि द्वारा प्रशिक्षुओं द्वारा प्रकाशित पहल नामक मैगजीन का अनावरण किया गया। किरुपाशंकर एम, निदेशक ने कोर्स रिपोर्ट पढ़ी। इस छह मास के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को विभिन्न प्रकार के विषयों का अध्ययन करवाया जाता है तथा वानिकी से संबंधित पहलुओं के प्रदर्शन हेतु क्षेत्रीय भ्रमण के लिए प्रशिक्षुओं का दल सुंदरनगर से देवीदढ़, कमरूनाग, शिकारी देवी, मनाली, सुंदरनगर, धर्मशाला, अमृतसर, राजस्थान, पिंजौर आदि स्थानों को भेजा गया। प्रशिक्षण के अंत में हाउस वार एथलेटिक्स और खेल स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जाता है। पुरुष वर्ग में चंबा वन वृत्त के राकेश कुमार तथा महिला वर्ग में शिमला वन वृत्त की हिंदप्रिया प्रथम रहे तथा दोनों वर्गों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी इन्हीं को चुना गया। इसके पश्चात मुख्यातिथि द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण में उत्तीर्ण होने के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए। विषय-वार विशिष्टता प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं में रवीना, मोनिका, सुरेखा शर्मा तथा कपिल कुमार को सिल्वर मेडलों से पुरस्कृत किया गया। सुरेखा शर्मा, आनी वन मंडी, रामपुर वन वृत्त ने प्रशिक्षण के दौरान हुई परीक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल किया। अंत में सीएल जोशी, संयुक्त निदेशक ने मुख्यातिथि तथा उपस्थित अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों को समारोह में पधारने के लिए धन्यवाद किया और प्रशिक्षणार्थियों को कुशलता के साथ प्रशिक्षण में उत्तीर्ण होने की बधाई दी।