राजकोट टी-20 में रोहित ने दिए बदलाव के संकेत

By: Nov 6th, 2019 7:31 pm

राजकोट-भारतीय कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने गुरूवार को यहां बंगलादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे महत्वपूर्ण ट्वंटी 20 मुकाबले के लिये अंतिम एकादश में बदलाव के संकेत दिये। रोहित ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह बदलाव करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन यह राजकोट की पिच पर निर्भर करता है। भारत ने दिल्ली में हुये पहले ट्वंटी 20 मैच को 7 विकेट से गंवा दिया था जिसके बाद दूसरा मैच तीन मैचों की सीरीज़ में करो या मरो का हो गया है। पिछले मैच में गेंदबाज़ खलील अहमद और क्रुणाल पांड्या महंगे साबित हुये थे जबकि मध्यम तेज़ गेंदबाज़ शिवम दुबे भी फ्लॉप रहे थे। टीम 148 के स्कोर का बचाव नहीं कर सकी थी। रोहित ने कहा,“ हमारी बल्लेबाजी अच्छी है और मुझे नहीं लगता इसमें बदलाव की जरूरत है। लेकिन हम पिच की समीक्षा करेंगे और उसी के हिसाब से टीम के हित में फैसला लेंगे। हमने जिन तेज़ गेंदबाजों को दिल्ली में उतारा था वह वहां की पिच के अनुसार था और राजकोट की पिच पर गेंदबाज़ों का चयन करेंगे।” अपना 100वां मैच खेलने जा रहे कप्तान ने साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राजकोट की पिच अरूण जेटली स्टेडियम की पिच से बेहतर होगी और गेंदबाज़ों को यहां मदद मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App