राजा का तालाब में आज चक्का जाम करेंगे विस्थापित

By: Nov 28th, 2019 12:20 am

राजा का तालाब, जवाली-पौंग बांध विस्थापित यूथ यूनियन 28 नवंबर को सुबह 11 बजे राजा का तालाब बस स्टैंड पर चक्का जाम करेगी। यूथ प्रधान अजय कुमार ने बताया कि उक्त चक्का जाम दो घंटे का होगा। अजय का कहना है कि न तो केंद्र, न ही प्रदेश और न ही राजस्थान सरकार उनके राजस्थान में  पुनर्वास के मसले को हल कर पाई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उन्हें काफी उम्मीदें थीं, परंतु उन्होंने भी अभी तक उनकी लंबित मांगों पर कोई गौर नहीं फरमाया।  अजय कुमार का कहना है कि अगर उनकी चिरलंबित मांग  48 साल के मुआवजे सहित  श्रीगंगानगर में समझौते के तहत भू-आबंटन के बारे में सरकार जल्द ही कोई निर्णय नहीं लेती है, तो उक्त चक्का जाम के उपरांत उन्हें दिसंबर माह में मजबूरन आमरण-अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और हमारा यह आमरण-अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक हमारी मांगों को मान नहीं लिया जाता। अजय का कहना है कि राजस्थान के जिला जैसलमेर में विस्थापितों को जो भूमि दी जा रही है, वे न केवल पाकिस्तान के साथ लगते बॉर्डर पर स्थित है, अपितु वहां पर कोई भी मूलभूत सुविधा भी नहीं है। वहां जीवनयापन करना संभव नहीं है। सिंचाई के लिए पानी का अभाव, ऐसे में पौंग बांध विस्थापितों का वहां पर पुनर्वास एक छलावा मात्र है, इससे ज्यादा कुछ नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App