राज्यपाल ने किया मेजर स्क्रीनिंग का शुभारंभ

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

शिमला – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बाल दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पोर्टमोर से शिमला में मेजर स्क्रीनिंग अभियान का शुभारंभ किया, जिससे जिला के करीब 10 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। यह अभियान इंडियन विज़न इंस्टीट्यूट और इस्सेलर विज़न फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि मौजूदा परिपे्रक्ष्य में हर व्यक्ति की दिनचर्या बदल गई है। राज्यपाल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आधुनिक तकनीक के साथ आगे बड़ना चाहिए, लेकिन अपनी संस्कृति, उच्च विचारों, संस्कारों को भी शिक्षा में शामिल करें। उन्होंने कहा कि योग हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है। उन्होंने छात्राओं से योगाभ्यास को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील की। दत्तात्रेय ने कहा कि 14 नवम्बर को हम भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। उन्होंने इंडियन विज़न इंस्टीट्यूट और इस्सेलर विज़न फाउंडेशन के प्रयासों की भी सराहना की तथा कहा कि वह पुनीत कार्य से जुड़े हैं, और कमजोर दृष्टि के बच्चों को बेहतर अवसर देकर उनके जीवन में सचमुच का उजाला लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह अभियान बच्चों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करने की दिशा में कारगर सिद्ध होगा। चश्में के साथ उनकी दृष्टि में सुधार होगा जिससे उन्हें स्कूल और उनकी अन्य दैनिक गतिविधियों में सहायता मिलेगी। राज्यपाल ने इस अभियान से जुड़े ‘सक्षम हिमाचल’ के कार्यकर्ताओं की भी सराहना की। इस अवसर पर, राज्यपाल ने छात्राओं को चश्में वितरित कर अभियान का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व, स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र  कुमार सूद ने राज्यपाल का स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App