राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर को मिली गवर्नर ट्रॉफी

 नाहन। हिमाचल प्रदेश की प्राथमिक स्कूलों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सिरमौर को चौथी बार राज्यपाल ट्रॉफी हासिल हुई है। कुल्लू के बजौरा स्थित राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन अंकों के आधार पर सिरमौर जिला को लगातार दूसरी बार गवर्नर ट्रॉफी हासिल हुई है। सिरमौर जिला को यह सम्मान चौथी बार प्राप्त हुआ है। सिरमौर जिला शारीरिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान वीर सिंह चौहान, जिला महासचिव रमेश पुंडीर व सह-सचिव सतीश पुंडीर ने बताया कि सिरमौर जिला के खिलाडि़यों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स में ओवर ऑल चैंपियन रहा, जबकि लड़कों के वर्ग में मेजर गेम्स में भी सिरमौर जिला ने ऑल राउंड बेस्ट का खिताब हासिल किया। इसके अलावा अन्य माईनर व मेजर खेलों में भी सिरमौर जिला की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते सिरमौर जिला को अंकों के आधार पर गवर्नर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। सिरमौर जिला को गत वर्षों में चौथी बार प्राप्त हुई गवर्नर ट्रॉफी पर सिरमौर जिला की प्रारंभिक शिक्षा विभाग की सहायक शारीरिक शिक्षक अधिकारी एडीपीईओ मीनू बाम, उपनिदेशक विपन कुमार ने टीम के खिलाडि़यों व उनके शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सिरमौर जिला के लिए यह गौरव का विषय है कि सिरमौर जिला की टीम ने लगातार चौथी बार गवर्नर ट्रॉफी पर कब्जा किया है।