‘राधे-राधे तेरे बिना कृष्णा तो लगे आधे’

By: Nov 19th, 2019 12:20 am
जबेहड़ स्कूल में सालाना समारोह की धूम; छात्रों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां, मुख्यातिथि ने नवाजे होनहार

अंब –राजकीय उच्च पाठशाला जबेहड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवीर चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके बाद बच्चों ने वंदे मातरम् की प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम स्कूल के मुख्याध्यापक तरसेम चंद ने मुख्यातिथि व विशेषातिथि को सम्मानित किया। इसके उपरांत स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी। बच्चों ने सबसे पहले स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद देश मेरा रंगीला, पंजाबने शौकीन कुडि़ये, स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, राधे-राधे तेरे बिना कृष्णा तो लगे आधे, गिद्दा, पंजाबी गानों व पहाड़ी गानों पर प्रस्तुतियां दी गई। मुख्यातिथि बलबीर चौधरी ने सबसे पहले स्कूल में 53 लाख रुपए से बने नए भवन का उद्घाटन किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को 5100 रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान मुख्यातिथि ने शिक्षा, खेलकूद व अन्य कार्यक्रमों में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा कुलदीप, संतोष कुमारी, राज कुमार, बलबीर सिंह, शेर सिंह, किशोर चंद, दलेल सिंह, गफूर मोहम्मद, मीना कुमारी, सरोज कुमारी, सुभाष चंद, सूबेदार वेद प्रकाश, तरसेम, मेहर चंद, कपिल देव, संजीव सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App