रामपुर, सराहन को 21 करोड़ की सौगातें

By: Nov 15th, 2019 12:03 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किए कई उद्घाटन-शिलान्यास, ज्यूरी डिग्री कालेज के लिए आश्वासन

रामपुर बुशहर – रामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराहन से रामपुर क्षेत्र के लिए गुरुवार को करीब 21 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री हेलिकाप्टर से गुरुवार को सराहन पहुंचे। यहां सराहन हेलिपैड से मां भीमाकाली मंदिर तक सैकड़ों लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों और फूल मालाओं से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने रघुनाथ जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मां भीमाकाली के दरबार मे शीष नवाया। मंदिर न्यास की ओर से डीसी शिमला ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्यमंत्री और उनके साथ आए मंत्री और विधायकों का स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सराहन सर्किट हाउस में जनसभा को संबोधित किया। यहां सीएम ने लोगों की वर्षों से चली आ रही ज्यूरी में डिग्री कालेज की मांग पर पहली बार भूमि की व्यवस्था कर डिग्री कालेज शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात उन्होंने ज्यूरी-सराहन मार्ग पर राई खड्ड पर साढ़े सात करोड़ की लागत से बने पुल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने वहीं से ननखड़ी में बने बिजली बोर्ड के सब-डिवीजन भवन, सड़क, उठाऊ पेयजल योजनाओं की आधारशिला भी रखी। इस दौरान सराहन में भाजपा मंडल रामपुर, सराहन वार्ड से जिला परिषद सदस्य विकेश चौहान, ग्राम पंचायत सराहन, शाहधार, किन्नू, व्यापार मंडल सराहन, महिला मंडल, युवक मंडल सहित कई ग्रामीण संस्थाओं ने भव्य स्वागत किया। लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कई सार्वजनिक और निजी समस्याओं को भी रखा। पीएचसी ज्यूरी में डाक्टर व दूसरे स्टाफ की कमी पूरा करने, नाथपा झाकड़ी परियोजना प्रभावितों की लंबित मांगों, सराहन में चल रहे सब-तहसील कार्यालय के भवन को शिक्षा विभाग से राजस्व विभाग के नाम करने की मांग भी उठी, जिन्हें सीएम ने पूरा करने का आश्वासन दिया।

ये रहे मौजूद

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक नंद लाल, किशोरी लाल, डीसी शिमला अमित कश्यप, एसपी शिमला, एसडीएम नरेंद्र चौहान, डीएसपी अभिमन्यु वर्मा, नायब तहसीलदार प्यारे लाल नेगी, योजना बोर्ड के सदस्य प्रेम सिंह द्रेक, शशि भूषण श्याम, बृज लाल, नरेश चौहान, अनु पोंड, जिला परिषद सदस्य विकेश चौहान, पूर्व प्रधान सितेंद्र मिल्लर, सुबेर चंद कश्यप, सुमन बिष्ट, सुदर्शन सहगल, देवराज, शेर सिंह, बीरबल कश्यप सहित कई गणमान्य इस अवसर पर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App