रिज पर टका बैंच में अब डबल आराम

By: Nov 14th, 2019 12:28 am

 नए बैंच सजे, शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया उद्घाटन

शिमला –शिमला रिज मैदान के टका बैंच में निर्मित बैचोंं का बुधवार को उद्घाटन किया गया। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इनका उद्घाटन किया। इसका निर्माण  स्मार्ट सिटी नगर निगम घटक के तहत पहले चरण में किया गया है। इस पर 25 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। इस अवसर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन का 10 फीसदी योगदान है। उन्होंने कहा कि पर्यटन व्यवसाय से प्रदेश के प्रत्येक वर्ग व क्षेत्र के लोग जुड़े हुए हैं और प्रदेश की आर्थिकी में पर्यटन व्यवसाय का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला स्वच्छता पर प्रमुख ध्यान देगा। उन्होंने इस संदर्भ में नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद अर्चना धवन, मीरा कुमारी, बृज सूद, सत्य कौंडल, सुनील धर, नगर निगम आयुक्त पंकज राय, संयुक्त आयुक्त अजय भारद्वाज, भाजपा के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

पार्किंग समस्या से जल्द मिलेगी निजात

शिमला मेंं जनता को पार्किंग की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अगले चरण में नगर निगम द्वारा पार्किंग की समस्या के निपटारे के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास किया जाएगा ताकि लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App