रिश्वत के पैसे लेने भेजा चपरासी रंगे हाथ दबोचा

By: Nov 16th, 2019 12:02 am

जोगिंद्रनगर –सतर्कता विभाग मंडी की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण के नेतृत्व में शुक्रवार को तहसील परिसर के बाहर रिश्वत के 10 हजार रुपयों के साथ एक व्यक्ति को रंगे हाथों हिरासत में लिया है। वहीं, इस मामले में मुख्य आरोपी को भी शिमला भू-अभिलेख कार्यालय से हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों को शनिवार को मंडी की अदालत में पेश किया जाएगा। सतर्कता विभाग मंडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय जोगिंद्रनगर में कार्यरत स्टांप पेपर विक्रेता एवं अर्जीनवीस दुनी चंद को शिमला से भू-अभिलेख कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजीव कुठियाला ने बताया था कि उसके खिलाफ स्टांप विक्रेता व अर्जीनवीस का कार्य करने की शिकायत आई है। वह बिना विशेष अनुमति के दोनों कार्य नहीं कर सकता। हालांकि वह उसे विशेष अनुमति दिलवा देंगे व उनके खिलाफ शिकायत को भी रफा-दफा कर दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए उन्होंने दस हजार रुपए की मांग की। साथ ही कहा कि वह अपने किसी आदमी को पैरा लेने के लिए भेजेगा। इस पर दुनी चंद ने 10 हजार रुपए देने की हामी भरते हुए विजिलेंस के पास शिकायत कर दी। आरोपी राजीव कुठियाला ने राजस्व प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत चपरासी रामलाल को यह राशि लेने के लिए दुनी चंद के पास भेजा। ज्यों की रामलाल ने यह राशि दुनी चंद से ली, तो वहां पहले से ही तैयार खड़ी सतर्कता विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथों हिरासत में ले लिया। कुलभूषण ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी राजीव कुठियाला को भी शिमला में हिरासत में लिया गया है और दोनों को शनिवार को मंडी की अदालत में पेश किया जाएगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App