रुपया चार पैसे मजबूत

 

विदेशी निवेशकों की घरेलू बाजार में लिवाली और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी के मिले-जुले प्रभाव के बीच अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में सोमवार को रुपया चार पैसे चढ़कर 70.77 रुपये प्रति डॉलर पहुँच गया।गत दिवस 70.81 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने वाली भारतीय मुद्रा में आज आरंभ में अच्छी तेजी देखी गयी। रुपया 26 पैसे की बढ़त में 70.55 रुपये प्रति डॉलर पर खुला, हालाँकि यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। जहाँ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की भारतीय पूँजी बाजार में लिवाली से रुपये को समर्थन मिला, वहीं कच्चे तेल की कीमत में तेजी ने इस पर दबाव बनाया। एक समय यह सारी बढ़त गंवाता हुआ 70.81 रुपये प्रति डॉलर तक उतर गया।कारोबार की समाप्ति पर रुपया गत दिवस की तुलना में चार पैसे की मजबूती के साथ 70.77 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।एफपीआई ने आज पूँजी बाजार में 48.96 करोड़ डॉलर का शुद्ध निवेश किया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत करीब एक प्रतिशत बढ़ने से तेल आयातकों ने बाजार में डॉलर की खरीद बढ़ा दी।