रेडक्रॉस में दिल खोलकर करें अंशदान

By: Nov 13th, 2019 12:30 am

 जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त केसी चमन का लोगों से आग्रह, कंडाघाट में मेले का समापन, अव्वल महिला मंडलों को मिलेगा इनाम

कंडाघाट –सोलन जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त केसी चमन ने कहा कि रेडक्रॉस समिति पीडि़त मानवता की सेवा में समर्पित है और समाज के सभी वर्गों को इस पुनीत कार्य में रेडक्रॉस समिति को सहयोग प्रदान करना चाहिए।  केसी चमन मंगलवार को सोलन जिला के कंडाघाट में आयोजित प्रथम उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास किए जाने चाहिएं ताकि जन-जन के सहयोग से समिति सोलन जिला में पीडि़त मानवता की सेवा के अपने ध्येय में पूर्ण रूप से सफल हो सके। उन्होंने लोगों से रेडक्रॉस समिति को उदारतापूर्वक अंशदान देने का आग्रह किया।  उन्होंने कहा कि स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में बेहतर कार्य करने वाले महिला मंडलों एवं अन्य को पंचायत स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि युवाओं का नशे से बचाएं और अपने परिवार के साथ समय अवश्य व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों एवं युवाओं से नियमित संवाद बनाए रखना चाहिए ताकि युवा निसंकोच उनसे अपनी बात कह सकें। इस प्रकार युवाओं से बेहतर संवाद के माध्यम से उन्हें नशे से दूर रखने में सहायता मिल सकती है। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर पार परिक ठोडा नृत्य की प्रस्तुति को खूब सराहा गया। अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं। उपमंडलीय रेडक्रॉस समिति कंडाघाट के अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डा. संजीव धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कंडाघाट में रेडक्रॉस समिति की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने अवगत करवाया कि इस रेडक्रॉस मेले के लिए समिति द्वारा मुद्रित पांच लाख रुपए की सभी रेफल ड्रा टिकटों का क्रय लोगों द्वारा किया गया है। उन्होंने उपमंडलीय रेडक्रॉस समिति की ओर से जिला रेडक्रॉस समिति सोलन को दो लाख रुपए का चेक भी भेंट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App