रेत के लिए तबाह कर दिए खेत

By: Nov 19th, 2019 12:28 am

ऊना में ओवरलोडेड टिप्पर अब फसल को बर्बाद करने पर तुले , खनन माफिया खेतों में फेंक रहा रेत

ऊना –सड़कों, पुलों व मुख्य मार्गों को नुकसान पहंुचाने के बाद ओवरलोडेड टिप्पर अब किसान की फसल को बर्बाद करने लगे हैं। इसका ताजा उदाहरण ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव फतेहपुर में देखने को मिला है। जहां किसान सुखदेव सिंह निवासी फतेहपुर के खेत में टिप्पर पलटने से करीब डेढ़ कनाल पर लगाई गई गेहूं की फसल उगने से पहले ही खननकारियों ने उजाड़ दी। पीडि़त किसान अपने इस दुखड़े को लेकर पुलिस व खनन विभाग के पास भी पहंुचा। जहां से इसे सिवाए दिलासों के कुछ नहीं मिला और अवैध खनन लगातार जारी है। अपना दुखड़ा सुनाते हुए किसान सुखदेव सिंह कहते हैं कि फतेहपुर में अवैध खनन का धंधा खूब फलफूल रहा है। रात होते ही जेसीबी मशीनों व टिप्परों की आवाजाही शुरू हो जाती है और सारी रात स्वां नदी में रेत का काला खेल चलता है। उन्होंने कहा कि शाम को पांच बजे टिप्पर मुख्य मार्ग पर जुटने शुरू हो जाते हैं और रात नौ बजे जेसीबी मशीनें व टिप्पर स्वां नदी में घुस जाते हैं। इसके बाद रातभर अवैध खनन किया जाता है और तड़के तीन बजे जेसीबी मशीनें स्वां नदी से बाहर आ जाती हैं। उन्होंने कहा कि रविवार रात्रि को रेत से भरा कोई ओवरलोड टिप्पर मेरे खेत में पलट गया। खेत में से टिप्पर तो गायब है, लेकिन सारे खेत में रेत ही रेत बिखरी पड़ी है। इससे खेत में लगाई गई गेंहू की सारी फसल खराब हो गई। सुखदेव सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस व खनन विभाग के पास भी शिकायत दी गई थी। लेकिन कोई भी कार्रवाई खनन कारियों पर अभी तक नही की गई। उन्होंने कहा कि पहले खेत को संवारने में खर्च हुआ, फिर बीज खरीद व बिजाई पर। अब दोबारा फिर नये सिरे से खेत की बिजाई करने पर खर्च करना पड़ेगा। उन्होंने जिला प्रशासन व सरकार से मांग की है कि उन्हें फसल खराब होने का मुआवजा दिया जाए और फतेहपुर में चल रहे अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App