रैली निकाल नशे पर प्रहार

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने गांव-गांव जाकर लोगों को किया जागरूक, लोक संपर्क विभाग ने भी दिया संदेश

कुल्लू – आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए विशेष अभियान पर निकला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध मन्नत कला मंच का सांस्कृतिक दल बुधवार को गांव हुरला और ग्राम पंचायत रोट के गांव भड़याउली पहुंचा।  इस दल के लोक कलाकारों नवनीत भारद्वाज,  मान चंद, खूबराम, संजय, पूनम, प्रिया, चंपा कुमारी,  गोपाल और बलबीर ने लोगों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और अनुसूचित जातिए अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम वर्ग निदेशालय के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाया। गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कलाकारों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, गृह निर्माण योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना और समाज के कमजोर वर्गों के लिए चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इन योजनाओं के साथ-साथ मन्नत कला मंच के कलाकारों ने लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। उधर, डीएवी स्कूल मौहल के बच्चों ने गांव भुलंग तक ट्रैकिंग की और क्षेत्रवासियों को नशीले पदार्थों के सेवन और तस्करी का विरोध करने के लिए जागरूक किया। नशा निवारण अभियान के अंतर्गत भारत-भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर में बच्चों को एक लघु फिल्म दिखाई गई। बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत मंगलौर में भी नशे के विरुद्ध एक रैली निकाली गई तथा स्थानीय स्कूल के बच्चों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी गई। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत नग्गर में विभिन्न महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों की कार्यकर्ताओं से नशीले पदार्थों के सेवन व तस्करी की रोकथाम पर व्यापक चर्चा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App