रोवर्स एंड रेंजर्स की नशे से फाइट

By: Nov 20th, 2019 12:25 am

ढालपुर में बास्केटबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

कुल्लू –नशीले पदार्थों एवं मादक द्रव्यों के खिलाफ  चलाए जा रहे विशेष अभियान में राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की रोवर्स एंड रेंजर्स इकाई महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही है। इस इकाई के वालंटियर्स आम लोगों विशेषकर युवाओं को नशे के खिलाफ  जागरूक कर रहे हैं। मंगलवार को ढालपुर मैदान में आरंभ हुई प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान रोवर्स एंड रेंजर्स इकाई के वालंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी तथा लोगों को नशे के खिलाफ  लड़ने का संदेश दिया। समारोह की मुख्यातिथि जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने इस शो के लिए रोवर्स एंड रेंजर्स इकाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि नशे के लगातार फैलते जाल को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा। शिक्षण संस्थानों में खेलकूद, सांस्कृतिक, एनसीसी, एनएसएस और अन्य गतिविधियों के आयोजन से जहां युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, वहीं वे नशे व अन्य कुरीतियों से भी दूर रहते हैं। इससे पहले धनेश्वरी ठाकुर, अन्य अतिथियों और सभी खिलाडि़यों का स्वागत करते हुए राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की प्रधानाचार्या वंदना वैद्य ने बताया कि नशा विरोधी अभियान में महाविद्यालय प्रशासन, शिक्षक और विद्यार्थी सक्रिय योगदान दे रहे हैं। वंदना वैद्य ने बताया कि अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता का थीम भी से नो टू ड्रग्स रखा गया है। उद्घाटन समारोह में राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के शिक्षक, विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों के प्रभारी, खिलाड़ी और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App