रोहतांग बहाली से बीआरओ चंद कदम दूर

By: Nov 19th, 2019 12:20 am

चार किलोमीटर सड़क से बर्फ हटाते ही दर्रे पर फिर दनादन दौड़ेंगी गाडि़यां

मनाली –रोहतांग दर्रे की बहाली को लेकर बीआरओ ने जहां एक बार फिर युद्ध स्तर पर दर्रे से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है, वहीं महज चार किलोमीटर सड़क से बर्फ हटाना बीआरओ के लिए शेष बचा है। ऐसे मंे उम्मीद की जा रही है कि मौसम ने बीआरओ का साथ दिया तो मंगलवार दोपहर बाद रोहतांग दर्रे को बहाल कर दिया जाएगा। बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर का कहना है कि रोहतांग दर्रे की बहाली मंे जुटे सीमा सड़क संगठन के जवानों को इस बार जहां हिमखंड का भी सामना करना पड़ रहा है, वहीं अब दर्रे से महज चार किलो मीटर सड़क से बर्फ हटाना बीआरओ के लिए शेष बच गया है। उन्होंने बताया कि बीआरओ अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर रहा है कि रोहतांग दर्रे को मंगलवार दोपहर बाद तक बहाल कर दिया जाए। उल्लेखनीय है कि रोहतांग दर्रे के बंद होने के बाद जहां लाहुल के लोगांे की आवाजाही रोहतांग टनल से करवाई जा रही है, वहीं टनल से एचआरटीसी की बस सेवा भी शुरू कर दी है। लिहाजा लोगों को जहां लाहुल आने व जाने के लिए प्रशासन के पास आवेदन करना पड़ रहा है, वहीं दर्रे के बहाल होने के बाद लाहुल आसानी से पहुंचा जा सकता है। ऐसे में बीआरओ ने जहां लोगांे की दिक्कतों को ध्यान में रख रोहतांग दर्रे की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर रखा है, वहीं उम्मीद की जा रही है कि रोहतांग दर्रे को बीआरओ मंगलवार दोपहर बाद तक बहाल करने में कामयाबी हासिल कर लेगा। बीआरओ ने दो टीमों को दर्रे की बहाली में लगा रखा है। सीमा सड़क संगठन के जवान माइनस डिग्री के तापमान में भी देर रात तक रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं। रोहतांग दर्रे की बहाली का इंतजार कर रहे कबायलियों की माने तो रोहतांग दर्रे के बहाल होने के बाद जहां लाहुल के लोगों की दिक्कतें दूर हो जाती हैं, वहीं इस बार बीआरओ द्वारा लगातार दर्रे को बहाल रखने का किया जा रहा प्रयास सराहनिय है। ऐसे में अब लोगों को उस पल का इंतजार है जब बीआरओ दर्रे के दोनों छोर मिलाने में कामयाब होगा। बहरहाल रोहतांग दर्रे को बहाल करने के लिए बीआरओ महज चंद कदम दूर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App