रोहतांग-लाहुल में बिछी सफेद चादर

By: Nov 23rd, 2019 12:20 am

ठंड के चलते दिनभर घरों में दुबके रहे लोग,वाहनों की आवाजाही में लगी रोक

कुल्लू रोहतांग दर्रे पर शुक्रवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश व बर्फबारी का क्रम फिर से जारी हो गया है। दर्रे पर बर्फबारी होने की सूरत में जहां वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई है, वहीं लाहुल की ऊंची चोटियांे पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। लाहुल में बर्फबारी होने से जहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी किए अलर्ट को ध्यान में रख प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम के बीच घरों से न निकलने की सलाह दी। शुक्रवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था। वहीं, लाहुल-स्पीति में दिनभर पर बारिश का क्रम भी जारी रहा और साथ ही बारिश के साथ बर्फबारी भी होती रही। शुक्रवार को हालांकि बर्फ देर तक टिक नहीं पाई। लेकिन अगर रातभर भी बारिश जारी रहती है तो यहां भारी बर्फबारी के होने के पूरे आसार है। देर शाम तक मौसम यहां खराब रहा। ठंड के चलते लोग भी दिनभर घरों से बाहर निकल नहीं पाए हैं। बताया जा रहा है कि रात के समय ठंड इतनी अधिक हैं ंमाइनस आठ डिग्री तक तापमान गिर रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रख रोहतांग दर्रे पर हल्की बर्फबारी के बीच बीआरओ ने वाहनों की आवाजाही रोक दी है। गौर रहे कि  रोहतांग दर्रे के खराब मौसम ने जहां लाहुल के लोगों को चिंता मंे डाल दिया है, वहीं दर्रे के फिर बंद होने से अब लोगों को रोहतांग टनल ही मात्र सहारा रह जाएगा। वहीं, अगर जमकर लाहुल में बर्फबारी होती है तो लोग रोहतांग टनल तक भी बर्फबारी के बीच पहुंच नहीं पाएंगे।  हालांकि बीआरओ यह प्रयास कर रहा है कि रोहतांग दर्रे को लंबे समय तक बहाल रखा जाए, लेकिन खराब मौसम  बीआरओ के लिए बार-बार चुनौती बना हुआ है। सीमा सड़क संगठन के जवानों ने जहां नवंबर माह में ही चौथी बार रोहतांग दर्रे को बहाल किया है,वहीं इस बार दर्रे पर भारी बर्फबारी की सूरत में बीआरओ के लिए दर्रा बहाल करना भी मुश्किल बना हुआ है। शुक्रवार को  जहां मनाली की ऊंची चोटियों पर भी हल्का हिमपात दर्ज किया गया है। वहीं कुछ क्षेत्रांे में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। लिहाजा खराब मौसम के बीच जहां कुल्लू- मनाली के तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है। प्रशासन का कहना है कि रोहतांग दर्रे पर शुक्रवार देर शाम जहां हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। वहीं, गाडि़यों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई है। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी का कहना है कि रोहतांग दर्रा खराब मौसम व बर्फबारी को देखते हुए बंद कर दिया है। उहोंने बताया कि बीआरओ के जवान भी अपनी मशीनरी वापस ले आए हैं। उन्होंने कहा कि रोहतांग सहित लाहुल की चोटियों पर शुक्रवार को बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। एसडीएम ने कहा कि सैलानियों को भी गुलाबा से आगे नहीं भेजा जा रहा है। वहीं, अगर बर्फबारी तेज रोहतांग से नीचे की और भी होती है तो सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें और आगे नहीं भेजा जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App