रोहांडा की पूजा बनीं एसडीओ

By: Nov 20th, 2019 12:03 am

वर्तमान में बतौर पटवारी पद्धर में दे रहीं सेवाएं

उरला – सुंदरनगर  के रोहांडा की बेटी पूजा कुमारी विद्युत विभाग में एसडीओ के पद पर चयनित हुई है। पूजा ने प्रदेश में 9वां रैंक हासिल कर परीक्षा पास कर अपना सपना पूरा किया है। माता सीता देवी और पिता नौखु राम किसान हैं, जिन्होंने खेतीबाड़ी का कार्य कर अपने दो बेटों और एक लाड़ली बेटी की पढ़ाई पूरी करवाई। पूजा का बड़ा भाई भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहा है। जबकि छोटा भाई बीकॉम करने बाद आगे की पढ़ाई पूरी कर रहा है।  पांचवीं के बाद होनहार छात्रा ने जेएनवी की परीक्षा उतीर्ण कर जहां प्लस टू तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह से उतीर्ण की। वहीं प्लस टू के बाद चितकारा यूनिवर्सिटी राजपुरा से बीटेक की पढ़ाई की।  बीटेक करने के बाद छात्रा राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर चयनित हुई। वर्तमान में पद्धर उपमंडल के इलाका दुंधा की ग्राम पंचायत कुफरी के मंगलाना पटवार सर्किल में अपनी सेवाएं दी रही हैं। जबकि पति अशोक चंदेल भी पंजाब नेशनल बैंक कुफरी में अधिकारी के पद पर हैं। पूजा की शादी मंडी जिला के भांबला के सुलपुर गांव में हुई है। पूजा ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने गुरुजनों के साथ माता पिता, पति, सास, ससुर और ननद को दिया है। शादी के बाद पति और सास ससुर और ननद का मार्गदर्शन उन्हें मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App