लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें छात्र

By: Nov 9th, 2019 12:20 am

चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत केंद्रीय विद्यालय करियां में डीसी ने किया जागरूक

चंबा –उपायुक्त विवेक भाटिया ने शुक्रवार को चाइल्डलाइन के चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत केंद्रीय विद्यालय करियां में छात्रों से संवाद कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि बच्चे समाज के भविष्य के निर्माता होते हैं, उनको जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर आगे बढ़ने को कहा। उन्होंने कहा कि संस्कृति हमारी समृद्ध धरोहर है और इससे ही सभी को प्रेरणा मिलती है। विवेक भाटिया ने कहा कि नशे के सेवन से व्यक्ति खोखला हो जाता है और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने छात्रों से नशा सेवन की बुराई के बारे में जागरूकता लाने के लिए प्रयास करने का आह्वान भी किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि हमें समाज के प्रति अपने दायित्व की पूर्ति के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए तथा नैतिक मूल्यों का पालन भी सुनिश्चित करना चाहिए। विवेक भाटिया ने छात्रों से तकनीक का उचित प्रयोग व ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन सहित कई विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर छात्रों ने उपायुक्त से विभिन्न विषयों के बारे में प्रश्न भी किए। चाइल्डलाइन के समन्वयक कपिल शर्मा ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चाइल्डलाइन द्वारा सात से 14 नवंबर 2019 तक चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत कई आयोजन किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अरुण शर्मा, चाइल्डलाइन के समन्वयक कपिल शर्मा और केबीएस के प्रधानाचार्य पवन कुमार भी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App