लगातार पांचवें दिन पेट्रोल के दाम बढ़े

नई दिल्ली – पेट्रोल की कीमत लगातार पांचवें दिन बढ़ते हुए सोमवार को छह सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत में लगातार पांचवें दिन टिकाव देखा गया। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 74.05 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। यह चार अक्तूबर के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल की कीमत 65.79 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रही। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल 16-16 पैसे महंगा होकर क्रमशः 76.74 रुपए, 79.71 रुपए और 76.97 रुपए प्रति लीटर के भाव बिका। डीजल कोलकाता में 65.79 रुपए, मुंबई में 69.01 रुपए और चेन्नई में 69.54 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। तेल विपणन कंपनियां दैनिक आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं तथा हर रोज सुबह छह बजे से नई कीमतें प्रभावी होती हैं।