लायंस क्लब कालका-परवाणू ने बांटे चेक

By: Nov 28th, 2019 12:28 am

परवाणू स्कूल में जरूरतमंद विद्यार्थियों की कम्प्यूटर फीस देकर छात्रों को दी राहत

परवाणू-लायंस क्लब कालका परवाणू द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल परवाणू में जरूरतमंद विद्यार्थियों की कम्प्यूटर शिक्षा फीस का चेक स्कूल प्रधानाचार्य प्रतिमा शर्मा को सौंपा। उक्त कार्यक्रम लायंस क्लब परवाणू कालका के प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा डा. डेजी ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल की सभी छात्राओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा संबंधि जानकारी से अवगत करवाया। इस अवसर पर उनके साथ उप अधीक्षक परवाणू पुलिस  योगेश रोल्टा विशेष अतिथि के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए बच्चों को नशे से दूर रहने की शिक्षा दी। लायंस क्लब परवाणू की तरफ से विशेष रूप से कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्यातिथि कालका से विषय विशेषज्ञ देवाशीष ने नशे के आदी हो चुके विद्यार्थियों को नशे की लत को छोड़ने के उपाय बताएं तथा नशे की गंभीर लत के परिणामों बारे जानकारी दी। लायंस क्लब परवाणू कालका के अध्यक्ष समिंदर गर्ग ने बताया कि परवाणू शहर के लिए नशा एक नासूर बनता जा रहा है, नशे के खिलाफ सभी शहरवासियों प्रशासन व सभी संस्थाओं को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है लायंस क्लब हमेशा जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहता है।इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या प्रतिमा शर्मा ने लायंस क्लब के द्वारा जरूरतमंद छात्रों की जो मदद की गई उसके लिए लायंस क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कालका हास्पिटल से अभिषेक वर्मा, लायंस क्लब के सचिव सचिन गोयल, कोषाध्यक्ष लायन अक्षय लाल कुशवाहा, लायन पवन शर्मा, लायन राहुल अत्रि, लायन तरुण गर्ग, लायन राजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App