लायंस क्लब के कैंप में 200 मरीजों का चैकअप

By: Nov 18th, 2019 12:25 am

नीन नालदेहरा स्कूल में सजा शिविर, रिपन अस्पताल से पहुंचे विशेषज्ञों ने दी मरीजों को सेवाएं

शिमला –लायंस क्लब शिमला द्वारा रविवार को एक बहुउद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नीन नालदेहरा में किया गया। लायंस क्लब के प्रधान डा. राज कुमार जिश्टू ने बताया कि रिपन अस्पताल के मेडिसन, हड्डी विशेषज्ञ, दंत, नेत्र, स्त्री रोग विशेषज्ञों ने इस बहुउद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 200 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लायंस पीएस पंवार, लायंस ईरा जिस्टू और परांजल मुंजाल ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद लैब, शिमला के सौजन्य से मुफ्त रक्त जांच भी की गई। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नीन नालदेहरा में सेनेटरी नेपकीन वेंडिंग मशीन भी दान की गई। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी क्लब द्वारा शिमला की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या भट्टाकुफ र टुटू व एसपायर कोचिंग सेंटर खलीणी में भी सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। इस अवसर पर लायंस इंटरनेशनल क्लब जिला 321.1, के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय गोयल ने बहुउद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया। विकास खंड समिति के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस प्रकार के सराहनीय कार्यों के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। इस तरह के पुनीत कार्यों के लिए उन्होंने लायंस क्लब शिमला की सराहना की। शिविर में मेडिसन की डा. शिवानी नेगी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर अंशुल जैन, दंत चिकित्सक डाक्टर विनोद गुप्ता, नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर तरूण सूद व ब्लड बैंक की डाक्टर गंगा शर्मा ने भी अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर जरूरतमंदों को मु्फ्त दवाइयां भी वितरित की गईं। इस अवसर पर क्लब के सचिव लायंस पीएस पंवार, कोषाध्यक्ष लायंस विकास सेठ, उपप्रधान लायंस मुकुल सूद, लायंस मनमोहन वर्मा, लायंस सुनील सूद तथा लायंस जेपी शर्मा, लायंस सुशील सूद, लायंस जेएस गुलेरिया, लायंस प्रांजल मुजाल, लायंस शमजा मुंजाल, लायंस ईरा जिस्टू, लायंस रोशनी गुलेरिया व ननली पंवर भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App