लाहुल के लिए हेलिकाप्टर सेवा को आवाज बुलंद

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

केलांग – लाहुल-स्पीति कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को जनहित की मांगों को लेकर उदयपुर ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश की अध्यक्षता में उपायुक्त लाहुल-स्पीति को ज्ञाापन सौंपा। कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अनिल सहगल ने बताया कि कमेटी की मुख्य मांगों में रोहतांग सुरंग से सप्तह में दो बार बस सुविधा शुरू की जानी चाहिए।  कांग्रेस कमेटी ने सरकार से सर्दियों को ध्यान में रख लाहुल में मरीजों के लिए विशेष एंबुलेंस सुविधा शुरू करने की भी मांग की है। कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने ज्ञापन में यह मांग भी की है कि लाहुल-स्पीति के लिए प्रदेश सरकार जल्द से जल्द हेलिकाप्टर सेवा शुरू करे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि रोहतांग दर्रा आए दिन बंद हो रहा है। ऐसे में बीआरओ दर्रे को हर वक्त खुला तो नहीं रख सकता। दूसरी तरफ रोहतांग सुरंग से भी आम लोंगों की आवाजाही को लेकर हंगामा हो रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार लाहुल-स्पीति के लिए हवाई सेवा जल्द से जल्द शुरू करे, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बहरहाल लाहुल-स्पीति कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगे प्रशासन व सरकार के समक्ष गुरुवार को रखी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App