लोहे की तार से ढके डस्टबिन

By: Nov 18th, 2019 12:10 am

सुजानपुर में शरारती तत्त्वों ने साथ में लगाई कांटेदार झाडि़यां, खुलें में फेंक रहे कूड़ा-कचरा

सुजानपुर –शरारती तत्त्वों ने नगर परिषद सुजानपुर द्वारा शहर की सुंदरता के लिए लगाए गए कूड़ादान कब्जे में कर लिए हैं। बाकायदा इनके ऊपर लोहे की तार लगाकर और उसके बाद कांटो की झाडि़यां लगाकर इन्हें पूरी तरह ढक दिया है, ताकि इनमें कोई कूड़ा न डाल सके। नगर परिषद की इस सरकारी संपत्ति के साथ इस तरह की छेड़छाड़ शहर में पहली बार हुई है। किसने यह कार्य किया है, कौन है जो शहर को साफ-सुथरा नहीं देखना चाहता, तमाम बातों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शरारती तत्त्वों ने कूड़ादान अपने कब्जे में कर लिए हैं। इसके चलते अब इनमें कूड़ा डालना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन कार्य हो गया है, जिसके चलते लोगों ने अब मुख्य मैदान के भीतर ही कूड़ादान वाले स्थान पर कूड़ा फेंकना शुरू दिया है। बताते चलें कि शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद लगातार बेहतरीन कार्य कर रही है। सुजानपुर प्रशासन शहर को डस्टबिन फ्री शहर बनाने में लगा है, लेकिन जिस तरह से इस कूड़ेदान को किसी ने नुकसान पहुंचाया है उससे लगता है कि सुजानपुर प्रशासन एवं नगर परिषद के बेहतरीन प्रयास कुछ लोगों को पसंद नहीं, उन्हें गंदगी में रहना ही अच्छा लग रहा है। इस संदर्भ में नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिस किसी ने भी यह सरकारी संपत्ति के साथ छेड़छाड़ करने का कार्य किया है उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App