‘वन रक्षक’ की शूटिंग पूरी, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगी फिल्म

By: Nov 18th, 2019 5:02 pm

डैहर – ‘वन रक्षक’ की शूटिंग पूरी, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगी फिल्म फिल्म की एक माह की शूंटिंग जंजैहली में पूरी हो गई है। शाूंटिग के समापन के बाद फिल्म निर्देशक पवन शर्मा ने सुंदरनगर में बताया जंजैहली की वादियों में स्थानीय लोगों के सहयोग से शूटिंग पूरी हो गई है।’वन रक्षक’ की शूटिंग पूरी, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगी फिल्म |फिल्म को हिंदी के साथ पहाड़ी भाषा में भी बनाया जा रहा है। ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में ”वन रक्षक’ फिल्म में वनों और प्रकृति के संरक्षण की बात पुरजोर तरीके से की गई है। यह फिल्म एक वनरक्षक की आपबीती है, जो बचपन से ही अपनी धरती मां से प्रेम करता है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार धीरेंद्र ठाकुर और फलक खान हैं। फिल्म के गीतों को शुभा मुदगल, हंसराज रघुवंशी और कुलदीप शर्मा ने अपनी आवाज दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App