वन-वे ने पूछा अपना टाइम टेबल

सोलन जिला प्रशासन ने शहर की दो मुख्य सड़कें घोषित की हैं वन-वे, लोगों को झेलनी पड़ रही दिक्कतें

सोलन – जिला प्रशासन द्वारा शहर के दो प्रमुख मार्गों को वन-वे तो घोषित कर दिया गया है, लेकिन समयसारिणी को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं। हालांकि इस समस्या से पार पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कसरत आरंभ कर दी है और शहर में एनाउंसमेंट सहित अन्य तरीकों को अपनाकर लोगों को इन आदेशों के बारे में जानकारी देने का निर्णय लिया है। गौर रहे कि कुछ दिनों पहले जिला दंडाधिकारी व उपायुक्त सोलन केसी चमन ने पैरागॉन होटल से मिनी सचिवालय तक जाने वाले मार्ग और दुर्गा क्लब से शिल्ली रोड को वन-वे घोषित कर दिया था। इसके साथ ही इन मार्गों को नो पार्किंग जोन भी घोषित किया गया था। यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए जारी किए गए इन आदेशों की पालना के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कार्य करना आरंभ कर दिया है। लेकिन वन-वे ट्रैफिक समय सीमा को लेकर जारी कंफ्यूजन के बीच लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका असर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर भी देखने को मिल रहा है। आदेशों के बाद लोग नियमों को लेकर अकसर स्थानीय लोग ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से उलझ जाते हैं और कर्मियों को बार-बार इन आदेशों का हवाला देना पड़ रहा है। इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहरभर में इन आदेशों व तय समय सीमा के प्रति लोगों को जागरूक करने का मन बना लिया है। ट्रैफिक पुलिस जल्द ही शहर में एनाउसमेंट के माध्यम से लोगों को इसके प्रति जागरूक करेगी।