वाइन फैक्टरी लगाएगा पोलैंड

By: Nov 12th, 2019 12:30 am

शिमला – पोलैंड की कंपनी हिमाचल में वाइन फैक्टरी स्थापित करने के लिए तैयार है। धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट के दौरान कृषि क्षेत्र में दो सौ करोड़ के एमओयू हस्ताक्षर हुए, जिससे हिमाचल में जौ की फसल से वाइन तैयार करने की फैक्टरी स्थापित की जाएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पोलैंड के एक निवेशक वरूण राजपूत, जो जिला कांगड़ा से संबंध रखते हैं, ने इस क्षेत्र में निवेश करने के लिए इच्छा जताई है। ऐसे में प्रदेश के बर्फबारी वाले क्षेत्रों में जौ की फसल भी तैयार की जाएगी, जिससे निवेशक वाइन तैयार करेगा। बताया गया कि पोलैंड में वाइन फैक्टरी में निवेश कर चुके वरुण राजपूत ने प्रदेश सरकार से ऐसे किसान मांगे हैं, जो जौ की खेती करते हैं। उन्होंने सरकार को अवगत करवाया कि किसानों की ऐसी जमीन पर उनकी कंपनी जौ की खेती करेगी और उसके एवज में किसानों को पैसे भी देगी। जिला किन्नौर, लाहुल-स्पीति, पांगी और भरमौर में जौ की पैदावार अधिक होती है। हालांकि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी जौ की खेती होती है, लेकिन बर्फबारी वाले क्षेत्रों में पैदा होने वाले जौ से वाइन की अलग क्वालिटी तैयार होगी। बताया गया कि प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में ऐसे क्षेत्रों के किसानों से वार्ता कर इस क्षेत्र में निवेश को अंतिम रूप देगी। इसके साथ-साथ वाइन फैक्टरी स्थापित होने से प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार के द्वार खुल जाएंगे। प्रदेश में आलू चिप्स की फैक्टरी स्थापित करने के लिए भी निवेशक तैयार हैं। इसके लिए नीदरलैंड के निजी निवेशकों ने इच्छा जताई है। धर्मशाला में आयोजित हुई इन्वसेटर्स मीट के दौरान इस क्षेत्र में निवेश करने के लिए विदेशों के साथ-साथ भारत के निजी निवेशक भी तैयार हैं। प्रदेश में सेब चिप्स की फैक्टरी भी स्थापित की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App