वालीबाल प्रतिस्पर्धा में सिरमौर जिला रहा विजेता

By: Nov 14th, 2019 12:20 am

कहलूर खेल स्टेडियम में संपन्न हुई तीसरी राज्य स्तरीय मास्टर्स खेल प्रतियोगिताओं में खिलाडि़यों ने दिखाया दम

नौहराधार  –बिलासपुर के लुहणू स्थित कहलूर खेल स्टेडियम में संपन्न हुई तीसरी राज्य स्तरीय मास्टर्स खेल प्रतियोगिताओं में जिला सिरमौर 30 से 40 वर्ष आयु की वालीबाल प्रतिस्पर्धा के कड़े मुकाबले में विजेता जिला शिमला उपविजेता रहा। जिला सिरमौर की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाडि़यों में राजीव ठाकुर टीजीटी आर्ट्स रावमा विद्यालय भवाई के अध्यापक ने बताया कि जिला सिरमौर के रेणुका क्षेत्र से इस नौ से 11 नवंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 12 खिलाडि़यों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वालीबाल टीम में राजीव ठाकुर टीजीटी एवं शमशेर राणा कम्प्यूटर अध्यापक विद्यालय भवाई, वीरेंद्र चौहान डीपी रावमा विद्यालय अंधेरी, प्रकाश राणा कम्प्यूटर टीचर रावमा विद्यालय घंडूरी, भारत सिंह जेबीटी प्राथमिक पाठशाला बांदल, सुनील धीमान सीनियर असिस्टेंट शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय नाहन, यशपाल ठाकुर टीजीटी भुटली मानल तथा रणवीर शारीरिक अध्यापक ने भाग लिया। एथलीट में अपने-अपने आयु वर्ग के सभी प्रतिभागियों में रोहित राणा ने शॉर्टपुट, जेबलियन थ्रो और हैंबर थ्रो में जिला सिरमौर को तीन स्वर्ण पदक, राजीव ठाकुर ने पांच हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक, वीरेंद्र चौहान ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक तथा भारत चौहान ने रिले रेस में रजत पदक और वरिष्ठ डीपी मस्त राम चौहान ने पांच हजार मीटर वॉक रेस में रजत पदक जिला सिरमौर के लिए जीता।  भरत सिंह ने 200 मीटर रेस में द्वितीय स्थान, 500 में द्वितीय व रिले में द्वितीय स्थान प्राप्त प्राप्त किया। मुख्यातिथि पहुंचे परिवहन, वन विभाग एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने सभी खिलाडि़यों को सम्मानित किया। राजीव ठाकुर ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर्स खेल प्रतियोगिताएं दो फरवरी, 2020 से बड़ोदरा गुजरात में और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं ब्राजील में आयोजित की जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App