विद्युत परिषद का भवन खस्ताहाल

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

घुमारवीं – घुमारवीं उपमंडल स्थित राज्य विद्युत परिषद का भवन  की हालात खस्ता हो चुकी है। यहां  पर काम करने वाले कर्मचारी भी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, लेकिन विद्युत बोर्ड को कई बार एस्टीमेट भेजने के बाद भी अभी तक मेंटेनेंस के लिए राशि जारी नहीं हुई। जबकि यहां अफसरों के कार्यालय तो चकाचक हैं, लेकिन कर्मचारियों के कार्यालयों की हालत खस्ता हो चुकी है। बता दें कि राज्य विद्युत बोर्ड के डिविजन न केवल घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र बल्कि झंडूता व सदर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है तथा इसके तहत करीब डेढ़ लाख उपभोक्ता हैं, जिनसे हर माह बिजली के बिल के रूप में करोड़ों रुपए की आमदनी होती है। इसी डिविजन के तहत सब-डिविजन विद्युत भराड़ी बरठीं, कंदरौर, झंडूता, तलाई, घुमारवीं-एक व घुमारवीं-दो भी कार्य कर रहे हैं,  जिसमें कुल सात सहायक अभियंता व लगभग 40 कनिष्ठ अभियंता तैनात हैं।  भवन की हालात इस कदर दयनीय हो गई हैं कि जिस मंजिल पर लोगों को अपने महीने के विद्युत के बिल जमा कराने के लिए जाना होता है, उसकी सीढि़यां भी गिरने की कगार पर है। सीढि़यों पर कोई भी रेलिंग न होने के कारण यहां पर हमेशा ही दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहा है। उधर अधिशाषी अभियंता अनिल सहगल  ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है। शीध्र ही भवन की सीढि़यों पर रेलिंग लगा दी जाएगी व अन्य मरम्मत के कार्य भी अति शीघ्र करवा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बारे कार्य भी अवार्ड कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App