विधानसभा उपाध्यक्ष ने नवाजे मेधावी

By: Nov 14th, 2019 12:30 am

थल्ली स्कूल में वार्षिक समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल, मुख्यातिथि हंसराज ने बढ़ाया हौसला

तीसा  –प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए उन्हें नैतिक व सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा भी प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया है। ये विचार उन्होंने बुधवार को चुराह हलके के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थल्ली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मात्र व्यक्ति को शिक्षित करना ही नहीं होता, बल्कि उसका सर्वागीण विकास करना होता है। इसलिए छात्रों को खेलों व अन्य गतिविधियों में भी नियमित रूप से हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गुणात्मक शिक्षा के प्रसार पर बल दिया जा रहा है। स्कूलों में सभी आधारभूत सुविधाओं के सृजन के साथ अध्यापकों के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जा रहा है। हंस राज ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह के विकास के लिए दृढ़ प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थल्ली के परीक्षा हाल के निर्माण के लिए दस लाख रुपए, मंच निर्माण के लिए दो लाख रुपए तथा खेल मैदान के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि गडफरी से थल्ली सड़क के उन्नययन पर एक करोड़ 68 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। इस सडक को निलोह तक लाया जाएगा तथा इस सडक पर अगले वर्ष बस का परिचालन आरंभ कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में उन्होंने मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए तथा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 21 हजार रुपए देने की घोषणा की इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य मान सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष देवकी, भाजपा नेता वीरंेद्र ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष हनीफ  मोहम्मद, उपमंडल अधिकारी हेम चंद वर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत थल्ली धारो देवी, अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App