विधायक जियालाल कपूर ने बांटे इनाम

By: Nov 28th, 2019 12:20 am

भरमौर स्कूल के सालाना जलसे में छात्रों ने मचाई धमाल, मुख्यातिथि ने थपथपाई पीठ

भरमौर-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह में हलके के विधायक जियालाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के उपरांत सालाना समारोह का आगाज किया। समारोह के दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश कर खूब समां बांधा। विधायक जियालाल कपूर ने विद्यालय की छात्राओं से कहा कि आज की प्रतिस्पर्धा के युग में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान हुए करते हुए कहा बच्चों की संस्कार युक्त तथा नैतिक शिक्षा पर भी बल दें। बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए स्वयं भी कड़ी मेहनत करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को कन्या विद्यालय के 40 लाख से निर्मित होने वाले अतिरिक्त भवन के कार्य को तेज गति प्रदान करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भरमौर कालेज के भवन का कार्य भी तेज गति से आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि भरमौर के तमाम विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जा रहा है। इससे पूर्व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रकाश भारद्वाज ने वार्षिक द्गगति रिपोर्ट पेश की। तदोपरांत विधायक जियालाल कपूर ने साल भर की शैक्षणिक तथा खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों मे बेहतरीन द्गदर्शन करने वाले मेधावी छात्राओं को पुरस्कारों से भी नवाजा। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर 21 हजार की धनराशि अपने विधायक ऐच्छिक निधि से  देने की भी घोषणा की। समारोह में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य राकेश जर्याल, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष इंदिरा देवी, विधायक की धर्मपत्नी आशा कपूर, माता लक्ष्मी देवी, भरमौर ग्रामपंचायत के उपप्रधान अजय शर्मा व भाजपा मीडिया प्रभारी अनिल ठाकुर अन्य पदाधिकारी व अभिभावक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App