विरासत-ए-खालसा की नौवीं वर्षगांठ

श्री आनंदपुर साहिब – विश्व बुक आफ  रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा करवा चुके पंजाब के समृद्ध सभ्यचारक इतिहास की तर्जुमानी करते दुनिया भर में सबसे मकबूल अजायबघर विरासत-ए-खालसा की नौवीं वर्षगांठ मौके करवाया गया समागम यादगारी हो संपन्न हुआ। इस मौके करवाए गए अंतर-स्कूल और अंतर-कालेज, शबद गायन, कविता उच्चारण और लोकगीत मुकाबलो में बच्चों ने भरपूर उत्साह दिखाया। अंतर स्कूल, शब्द गायन मुकाबलों में एसजीएन खालसा सीनियर सेकेंडरी श्रीआनंदपुर साहिब का सुखबीर सिंह और जत्था, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बासोवाल का मनप्रीत सिंह और जत्था भाई नंद लाल स्कूल श्री आनंदपुर साहिब का विपनपरीत कौर और जत्थे ने क्रमवार पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।