विश्व नसबंदी दिवस पर मोबाइल ऐप लांच

By: Nov 29th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़  – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा की मिशन निदेशक सुश्री अमनीत पी कुमार ने विश्व पुरुष नसबंदी दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में परिवार नियोजन पर आधारित एक मोबाइल ऐप लांच किया। मिशन निदेशक ने कहा कि यह परिवार नियोजन ऐपए सेवा प्रदाताओं के ज्ञान को बढ़ाने और लोगों की काउंसिलिंग में मदद करेगा, जिसके परिणामस्वरूप सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पुरुषों और उनके परिवारों को अधिक जानकारी देनेए शिक्षित करने की सुविधाएं इसमें शामिल होंगी। विश्व पुरुष नसबंदी दिवस का विषय है पुरूषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में हो भागेदारी। स्वास्थ्य महानिदेशक डा. एसबी कंबोज ने कहा कि पुरुष नसबंदी या स्थायी गर्भनिरोधक के लिए नसबंदी एक शल्य प्रक्रिया है। परिवार नियोजन पर जब सटीक जानकारी पुरुषों तक पहुंचेगी, तो कई पुरुष इसकी जिम्मेदारी स्वयं पर उठाने को आगे आएंगे। विभिन्न प्रकार के परिवार नियोजन विकल्पों के बारे में पुरुषों और महिलाओं को शिक्षित करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। निदेशक डॉण् उषा गुप्ता ने कहा हरियाणा राज्य के सभी जिलों में 21 नवंबर से चार दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें पर्याप्त प्रचार के साथ गुणवत्ता पुरुष नसबंदी सेवाएं प्रदान की जा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं में परिवार कल्याण सेवाओं में पुरुष भागीदारी पर जागरूकता पैदा करने के लिए जिले में स्लम क्षेत्रों में ई-रिक्शा रैली निकाली गई है। समारोह के दौरान विभाग निदेशक, राज्य कार्यक्रम अधिकारी, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ  उपस्थित था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App