वीवो 10 से 15 हजार कीमत में नंबर 1 ब्रांड

चंडीगढ़  –  आधुनिक विश्वस्तरीय स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आज घोषणा की है कि इसने सितंबर 2019 में वैल्यू में 22.5 फीसदी और वाल्युम में 21.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। जीएफके के अनुसार वीवो ने वाल्युम में 48 फीसदी और वैल्यू में 33 फीसदी वर्ज दर्ज की है जबकि उद्योग जगत ने वाल्युम में कुल 11 फीसदी और वैल्य ूमें कुल 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। जीएफके की नई रिपोर्ट पर बात करते हुए निपुण मारयाए डायरेक्टर ब्रांड स्टैउटेजी, वीवो इंडिया ने कहाए उपभोक्तओं को प्राथमिकता देना वीवो की विशेषता रही है हम भारत में अपने विकास और सफलता के लिए निरंतर प्रयासरत हें। पिछले कुछ महीनों में भारत में हमारा मार्केट शेयर लगातार बढ़ा है।