शरद पवार का ऐलान, उद्धव ठाकरे की लीडरशिप पर तीनों पार्टियां सहमत

By: Nov 22nd, 2019 7:19 pm

मुंबई/ नई दिल्ली –  शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं की मुंबई के नेहरू सेंटर में डेढ़ घंटे से ज्यादा चली बैठक में सीएम पद को लेकर आम सहमति बन गई है। बैठक के बाद बाहर आकर एनसीपी चीफ शरद पवार ने साफ कहा कि जहां तक मुख्यमंत्री की बात है, उस पर कोई दोराय नहीं है। उद्धव ठाकरे को ही लीड करना चाहिए। इसके अलावा अन्य मसलों पर चर्चा जारी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिक ऐलान किया जाएगा। पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे के पास ही इस सरकार की लीडरशिप है। एनसीपी क्या ढाई साल के लिए सीएम पद लेगी, इस पर उन्होंने कहा कि लीडरशिप का इशू हमारे सामने पेंडिंग ही नहीं हैं। पवार ने आगे कहा कि शनिवार को ही इस पर फैसला लिया जाएगा कि गवर्नर के पास कब जाना है। उधर, बैठक के बाद शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि पहली बार तीन पार्टियों के नेता इकट्ठा बैठे हैं। हम चाहते हैं कि सरकार बनाने से पहले कोई ऐसा मसला न हो, जिसका हल हमारे पास ना हो। उन्होंने कहा कि सकारात्मक चर्चा हुई और सभी मसलों पर बात हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App