शहर के नए फुटपाथ पर भी होने लगा कब्जा

हमीरपुर –शहर के नए फुटपाथ पर अतिक्रमण हावी हो गया है। दुकानदारों ने फुटपाथ पर कहीं वाहन खड़े कर रखे हैं, तो कहीं पर सामान सजा रखा है। ऐसे में फुटपाथ से गुजरने वाले लोगों को रोजाना परेशान होना पड़ रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन से फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई है।  बता दें कि नादौन चौक पर जिला प्रशासन ने हाल ही में अवैध कब्जे हटाकर लोगों को चलने के लिए फुटपाथ का निर्माण करवाया था, ताकि लोग आराम से आ-जा सकें। लोग भी जिला प्रशासन की कार्रवाई से काफी खुश नजर आए। हालांकि दुकानदारों ने धीरे-धीरे फुटपाथ पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। फुटपाथ पर कहीं वाहन खड़े किए जा रहे हैं, तो कहीं पर सामान सजाया जा रहा है। ऐसे में आने-जाने वाले लोगों को रोजाना परेशान होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि नादौन चौक की सड़क काफी तंग है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती थी, क्योंकि सड़क किनारे दोनों ओर रास्ता काफी तंग था। ऐसे में राहगीरों को कई बार ट्रैफिक के चलते पैदल चलना मुश्किल होता था। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों व बच्चों को झेलनी पड़ती थीं। उपायुक्त हमीरपुर ऋषिकेश मीणा ने लोगों की समस्या को देखते हुए ही सड़क किनारे फुटपाथ का निर्माण करवाया, ताकि राहगीरों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े, लेकिन शहर के कुछेक दुकानदारों ने फुटपाथ पर वाहन खड़े करना शुरू कर दिए हैं, जो कि सुबह से लेकर शाम तक फुटपाथ पर ही खड़े रहते हैं। यही नही,ं कुछेक दुकानदार दुकानों का सामान भी बिना किसी डर के फुटपाथ पर सजा रहे हैं। ऐसे में पैदल चल रहे लोगों को रोजाना परेशान होना पड़ रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन से अतिक्रमण से राहत दिलाने की गुहार लगाई है।