शाकरा स्कूल में सालाना जलसा

By: Nov 17th, 2019 12:20 am

करसोग –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाकरा करसोग ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूम धाम से  मनाया। जिस में स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य उत्तम चंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों में सुरजीत राव प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तत्तापानी, ललित शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी व योगेश शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी के रूप मे शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति तथा बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे। अनिल कुमार संकुल सत्रोत समन्वयक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ततापानी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य हरीश चौहान द्वारा स्कूल की वर्ष भर की गतिविधियों का व्यौरा जनता के समक्ष रखा। इस समारोह में बच्चों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा लोगों का मन मोह लिया। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावी छात्रों को वर्ष भर की गतिविधियों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। शैक्षणिक गतिविधियों मे सत्र  2018-2019 में  छठी कक्षा से मयंक  प्रथम, नमन द्वितीय, सातवीं कक्षा से अजय चौहान प्रथम, आदित्य भारद्वाज द्वितीय, आठवीं में पुनीत प्रथम, पूजा द्वितीय, नवीं कक्षा से अनवी प्रथम, अन्नपूर्णा द्वितीय, दसवीं कक्षा से गौरव प्रथम, पूजा शर्मा द्वितीय, 10+1 कक्षा मे वाणिज्य संकाय से लक्षित शर्मा प्रथम, विशाल द्वितीय कला, संकाय से भीम सिंह प्रथम, नंदनी द्वितीय, 10़2 में वाणिज्य संकाय से अमित  प्रथम, पियूष शर्मा द्वितीय, कला संकाय में सरवन प्रथम, तमन्ना द्वितीय को सम्मानित किया गया। बाहरवीं कक्षा की छात्र  गुलाब  सिंह को सर्वश्रेष्ठ  छात्र व लक्षिता शर्मा को सर्वश्रेष्ठ छात्रा पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि पूर्व प्रधानाचार्य उत्तम चंद शर्मा ने अपने संबोधन मे  बच्चों को अनुशासन मे रहकर जीवन मे बड़ी से बड़ी उपलब्धि पा लेने की बात कही, साथ ही बच्चों को अगले साल होने वाली गतिविधियों मे भी और बढ़-चढ़ कर  भाग लेने के लिए

प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App